सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के 5वें स्थापना वर्ष पर उनकी जीवनी पुस्तक का लोकार्पण

  • Post By Admin on Nov 22 2024
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के 5वें स्थापना वर्ष पर उनकी जीवनी पुस्तक का लोकार्पण

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को मालीघाट में मीडिया सलाहकार सुनील सरला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें गंगा मुक्ति आंदोलन के तहत 28-30 नवंबर 2024 को होने वाले “गंगा बेसीन समस्या और समाधान पर राष्ट्रीय विमर्श” कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान यह घोषणा की गई कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श के आयोजन के दौरान, “जन नायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा” नामक पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा।

गंगा मुक्ति आंदोलन और जन जागरूकता का उद्देश्य:
इस बैठक में गंगा मुक्ति आंदोलन और नदी बचाओ अभियान के बारे में चर्चा की गई। सुनील सरला ने बताया कि यह राष्ट्रीय विमर्श नदियों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा, जो नदियों के संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयासों का हिस्सा हैं।

सरला श्रीवास की जीवन यात्रा और उनके योगदान पर प्रकाश:
पुस्तक “जन नायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा” में सरला श्रीवास के योगदान को उजागर किया जाएगा। जो न सिर्फ एक लोक कलाकार बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक योद्धा भी रही हैं। सरला श्रीवास, जो देहाती बुल्टू रेडियो की संस्थापिका और कठपुतली, मांदर, डमरू, झाल-करताल जैसे पारंपरिक कलाओं के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने में सक्रिय रही हैं, अपने कला कौशल से समाज में शांति, अहिंसा और नक्सल हिंसा के खिलाफ काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात, बिहार समेत अन्य कई राज्यों में भ्रमण कर जन चेतना जगाई।

सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों का महत्व:
सरला श्रीवास ने मिडिया के लोकतांत्रिकरण के लिए भी महत्वपूर्ण काम किया और कला को लोकतंत्र और समाज के उत्थान के लिए एक सशक्त माध्यम बनाया। उनका योगदान लोक मीडिया और कला के माध्यम से समाज में बदलाव लाने में अद्वितीय रहा है।

लोकार्पण समारोह में प्रमुख अतिथि:
यह पुस्तक लोकार्पण समारोह और राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम 28, 29 और 30 नवंबर 2024 को मुजफ्फरपुर के चंद्रशेखर भवन, मिठनपुरा में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में प्रभात कुमार रंजन, अविनाश कुमार, अरुण कुमार, चंदन कुमार, लोक गायिका अनीता कुमारी, प्रमिला देवी, गणेश कुमार, चंदेश्वर राम, अजय कुमार, शिव कुमार, राम बिलास पासवान, कांता देवी, सुमन कुमारी, अनील कुमार ठाकुर, अंशिका, शिवम समेत अन्य समाजसेवी और कलावंत मौजूद रहेंगे।