श्रद्धांजलि सभा में स्व. कुशो ठाकुर को किया गया याद
- Post By Admin on Jul 21 2024

लखीसराय: ऑल इण्डिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन सह जिला नाई संघ लखीसराय द्वारा स्व. कुशो ठाकुर की तेरहवीं के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने की।
स्व. कुशो ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संघ एवं परिवार के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। यह कार्यक्रम स्व. कुशो ठाकुर के घर, देवघरा चन्द्र टोला मेदनीचौकी में आयोजित किया गया।
लोगों ने स्व. कुशो ठाकुर को समाज के प्रति समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बताया। जिला संयोजक राम लखन शर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कान्त ठाकुर, सुरेन्द्र प्रसाद शंभु, शशि आचार्य, अरुण ठाकुर, नरेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, भूषण ठाकुर, राकेश प्रवीण ठाकुर, अजय ठाकुर, मुकेश ठाकुर, रंजीत ठाकुर और उमाशंकर ठाकुर समेत कई अन्य लोगों ने स्व. कुशो ठाकुर के योगदान और समर्पण को याद किया।