लंगट सिंह कॉलेज में पूर्व शिक्षक स्व. प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Nov 18 2024
लंगट सिंह कॉलेज में पूर्व शिक्षक स्व. प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिले के प्रसिद्ध लंगट सिंह कॉलेज में पूर्व शिक्षक और प्रसिद्ध शिक्षाविद स्व. प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। जिसमें कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत दिनकर पार्क स्थित बागेश्वरी बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी ने एक मिनट का मौन रखकर उनके योगदान को याद किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शिक्षाविदों ने प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह के जीवन और कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए शैक्षिक कार्यों की सराहना की।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “बागेश्वरी बाबू का पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित था। वे न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षाविद थे, बल्कि एक कुशल प्रशासक भी थे। जिन्होंने जीवनभर अपने नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया।” प्रो. राय ने आगे कहा कि प्रो. बागीश्वर बाबू की शिक्षा में गहरी रुचि थी, और उन्होंने मनोविज्ञान के साथ-साथ सांख्यिकी और अन्य विषयों पर भी गहरी पकड़ बनाई थी।

प्रो. राय ने कहा कि प्रो. बागीश्वर बाबू का सबसे बड़ा योगदान यह था कि उन्होंने छात्रों में नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया और उन्हें सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। “यह उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी यदि हम छात्रों में उन्हीं मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास करें, जो उन्होंने हमें सिखाए।”

श्रद्धांजलि सभा में प्रो. गोपालजी, प्रो. जयकांत सिंह, प्रो. संजीव मिश्रा, प्रो. राजीव झा, प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. विजय कुमार, डॉ. ऋतुराज कुमार, ले. (डॉ.) राजीव कुमार, डॉ. त्रिपदा भारती, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप समेत कॉलेज के अन्य शिक्षकगण और छात्रगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह के शिक्षा के प्रति उनके समर्पण, विद्यार्थियों के प्रति उनकी निष्ठा और उनकी उन्नत सोच को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का यह कार्यक्रम कॉलेज के शैक्षिक वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार करने के रूप में देखा गया और यह सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।