लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार की ED के सामने हुई पेशी, RJD का प्रदर्शन जारी

  • Post By Admin on Mar 19 2025
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार की ED के सामने हुई पेशी, RJD का प्रदर्शन जारी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में पूछताछ के लिए Enforcement Directorate (ED) के दफ्तर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी और पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को ED ने समन जारी किया था, जिसके तहत वे जांच में शामिल हो रहे हैं। इस बीच, RJD के कार्यकर्ता ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और विरोध कर रहे हैं, जिसे लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है।

क्या है ‘लैंड फॉर जॉब’ केस?

‘लैंड फॉर जॉब’ केस के तहत आरोप है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे (2004 से 2009 तक), तो उन्होंने नौकरी देने के बदले जमीन ली थी। इस मामले में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी आरोपों के घेरे में हैं। मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी ED के समक्ष पेश हुए थे, जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई। इसके पहले भी, 20 जनवरी 2024 को लालू यादव का बयान ED ने दर्ज किया था, जो कि करीब 14 महीने बाद दूसरी बार हो रहा है।

इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि उनका परिवार पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहा है। वहीं, बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो जैसा करेगा, उसका परिणाम उसे भुगतना होगा। मंगलवार को भी RJD कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, जो अब भी जारी है।

CBI और ED की जांच में लालू परिवार के खिलाफ आरोप

इस मामले की जांच सीबीआई ने मई 2022 में शुरू की थी और बाद में ED ने भी इस मामले में एंट्री की। ED ने पहले ही चार्जशीट दायर की थी, जिसमें लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियां समेत कुल 11 लोग आरोपी हैं। वहीं, CBI ने इस मामले में 78 लोगों को आरोपी बनाया है। दोनों एजेंसियों की जांच में अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है, लेकिन लालू परिवार को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।