मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं/अविभावकों के नाम पत्र

  • Post By Admin on Apr 14 2024
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं/अविभावकों के नाम पत्र

लखीसराय : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग लखीसराय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय के मार्गदर्शन में पूरे जिले के 100 विद्यालय/उच्च-विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने अभिभावकों के नाम कुल 20000 अनुरोध पत्र/निवेदन पत्र के माध्यम से मतदान में सुनिश्चित भागीदारी एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। अनुरोध पत्र में संलग्न पावती के द्वारा इस भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। 

आगामी लोकसभा चुनाव 13 मई, 2024 को लखीसराय क्षेत्र में होना है। स्वीप‌ कोषांग लखीसराय के द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों के नाम अनुरोध/निवेदन पत्र मतदाता जागरूकता हेतु एक अच्छी पहल है।इसी क्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग लखीसराय के द्वारा बताया गया कि स्वीप के तहत गतिविधियों में तेजी लाने हेतु विभिन्न तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है जैसे पूर्व में ELC मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम के बैनर तले कुल 60 विद्यालय/महाविद्यालय में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यंग वोटर एवं फ्यूचर वोटर को मतदान में सुनिश्चित भागीदारी के महत्व से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान कराया गया एवं सेल्फी प्वाइंट लगा कर जागरूक किया गया। जिले के समाहरणालय, प्रखंड, अनुमंडल परिसर, बैंकों एवं मुख्य डाकघर में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु सेल्फी पॉइंट लगाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को गांधी मैदान लखीसराय में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 400 से 500 छात्र-छात्रा इस श्रृंखला में भाग लेंगे। इस श्रृंखला में स्काउट एंड गाइड से कुल 50 प्रतिनिधि, समाहरणालय एवं अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा इस श्रृंखला में सुनिश्चित भागीदारी होगी।