स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत महादलित टोला में संध्या चौपाल आयोजित
- Post By Admin on Apr 06 2024

लखीसराय : शनिवार को स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सूर्यगढ़ा प्रखण्ड के लोसघानी पंचायत के शिवनगर महादलित टोला, पीरी महादलित टोला, पिपरिया प्रखण्ड के वल्लीपुर पंचायत के रजक महादलित टोला, लखीसराय नगरपरिषद के वार्ड न. 02 रविदास टोला, वार्ड न.-06 एवं अन्य प्रखण्डों के महादलित टोलों में विकास मित्र के माध्यम से संख्या चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की भागीदारी रही। संध्या चौपाल में महिलाओं एवं विशेष कर बुजुर्ग मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान किया गया। इस संबंध में उपस्थित सभी लोगो को मतदान करने की अपील की गई।