बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
- Post By Admin on Apr 14 2024

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के बिल्लो गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर कॉपी, कलम व किताब का वितरण किया गया। रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने मौके पर महादलित बस्ती में छोटे-छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। मौजूद बच्चों को इस दौरान विद्यालय में पढ़ने और शिक्षा हासिल कर समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने अपने गांव, प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।