बाइक सवार ने मारी पैदल राहगीर को टक्कर, हुई मौत

  • Post By Admin on Apr 04 2024
बाइक सवार ने मारी पैदल राहगीर को टक्कर, हुई मौत

लखीसराय : जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारे मुसहरी के समीप एक बाइक सवार ने पैदल राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पैदल यात्रा कर रहे सिंघौल निवासी स्व. पोतन मांझी के पुत्र लक्ष्मण मांझी चोटिल हो गए। आनन-फानन में उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए निजी क्लीनिक पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र बद्री ने बताया कि किसी काम से वह बाजार जा रहे थे। तभी गांव के ही एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, मौत की सूचना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।