लखीसराय लगोरी संघ की टीम राज्यस्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना
- Post By Admin on Dec 07 2024

लखीसराय : लखीसराय लगोरी संघ के बैनर तले राज्यस्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को एक टीम लखीसराय से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 7-8 दिसंबर 2024 को वैशाली जिले के बिदुपुर में आयोजित की जाएगी। संघ के सचिव ज्वाला, रेफरी श्याम कुमार और प्रायोजकों मणिकांत सिंह, पुतुल कुमार तथा प्रहलाद कश्यप के मार्गदर्शन में टीम को रवाना किया गया।
टीम के कोच सिकंदर कुमार और आकांक्षा रत्न ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया। इस टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें चांदनी कुमारी, चाहत कुमाटी, अंकिता कुमाली, परून कुमारी, आत्मा कुमाटी, आर्या भारती, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी, पलक कुमाटी, आदिति कुमारी, अमिषा कुमाटी, दुर्जना प्रिया, अंशिका कुमारी, अर्पिता कुमारी, अंशु कुमारी प्रमुख हैं।