लखीसराय फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने बेगूसराय रवाना

  • Post By Admin on Sep 28 2024
लखीसराय फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने बेगूसराय रवाना

लखीसराय : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना खेल विभाग, बिहार सरकार और बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली 10 दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक वर्ग) में भाग लेने के लिए लखीसराय की टीम शुक्रवार देर शाम बेगूसराय के लिए रवाना हुई।

गांधी मैदान स्थित खेल भवन से जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने 18 खिलाड़ियों और 2 प्रबंधकों सहित 20 सदस्यीय टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि राज्य भर में विभिन्न जिलों में हो रही इस प्रतियोगिता में लखीसराय की टीम को भी प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

जिला टीम का चयन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस टीम में शुभ राज, चंद्रभान कुमार, रोनित कुमार, नितीश कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, गोलू कुमार, श्रीराम कुमार, ऋतुराज कुमार, किशन कुमार, शिवम कुमार, श्रवण कुमार, शाश्वत कुमार, कृष कुमार, शिवम कुमार और अमित कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम के प्रबंधन की जिम्मेदारी अमरजीत कुमार और पप्पू कुमार को सौंपी गई है, जो टीम के साथ बेगूसराय गए हैं।