रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर लखीसराय जिला को सम्मान

  • Post By Admin on Dec 07 2024
रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर लखीसराय जिला को सम्मान

लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए लखीसराय जिला को पटना में सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एचआईवी और संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी।

जिला में प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। इसके साथ ही जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय, जिला पर्यवेक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार लाल और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि को सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

28 नवंबर को म्यूजियम के ऑडिटोरियम में आयोजित रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों से कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वलीपुर के छात्र शिवम कुमार और छात्रा कोमल कुमारी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतिभागियों को उनके शिक्षक उत्तम कुमार सिंह और प्राचार्य संदीप कुमार ने गाइड किया। जिले के युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी और उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए लखीसराय समेत 5 जिलों का चयन सम्मान के लिए किया गया है।

जिला के प्रतिनिधियों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी द्वारा जारी पत्र के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।