औरे गांव में मेडिकल कॉलेज की मांग पकड़ रही जोर, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- Post By Admin on May 22 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत औरे गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी को औपचारिक ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों की मांग है कि गांव में स्थित लगभग 95 एकड़ गैर मजरूआ आम भूमि पर मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जाए। यह भूमि खाता संख्या 140 से 156 तक दर्ज है और इसका पूरा ब्यौरा ग्रामीणों द्वारा आवेदन पत्र में संलग्न किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के लिए आदर्श स्थल
ज्ञापन में बताया गया है कि प्रस्तावित स्थल मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए कई दृष्टिकोणों से उपयुक्त है:
-
यह लखीसराय-शेखपुरा स्टेट हाईवे-11 से सीधे जुड़ा हुआ है,
-
प्रस्तावित ग्रीनफील्ड फोर लेन पटना-भागलपुर राजमार्ग के समीप स्थित है,
-
लखीसराय रेलवे स्टेशन और समाहरणालय से इसकी दूरी भी अत्यंत कम है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लखीसराय जैसे पिछड़े ज़िले में यह कॉलेज बदलाव की एक नई शुरुआत हो सकता है।
इस ज्ञापन पर विनीत कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अपनी सामूहिक इच्छा को प्रशासन के समक्ष रखा है। ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री, लखीसराय विधायक, सांसद और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी हस्तक्षेप की अपील की है।
अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस जनभावना को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या लखीसराय को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिल पाता है या नहीं। ग्रामीणों का यह प्रयास निश्चित रूप से विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।