श्रम विभाग द्वारा मुक्त कराया बाल मजदूर
- Post By Admin on Jun 19 2024
लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड नया बाजार स्थित मदन स्वीट्स एंड चाट हाउस में बुधवार को छापामारी करते हुए एक बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है।
इस कार्यवाई में लखीसराय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजीत कुमार के अलावा हलसी, सूर्यगढ़ा के भी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कबैया थानाध्यक्ष शामिल रहे। रामनगर निवासी भगवान पासवान के पुत्र को होटल में काम करने से प्रशासन की टीम ने मुक्त कराते हुए बाल सुधार गृह भेजा है।