किशोर कुणाल के निधन पर उनके योगदान को किया गया याद

  • Post By Admin on Dec 30 2024
किशोर कुणाल के निधन पर उनके योगदान को किया गया याद

मुजफ्फरपुर : आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर जिला के नया टोला स्थित श्री राम-जानकी सुग्गा मंदिर न्यास के परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता न्यास के उपाध्यक्ष बालेश्वर नारायण सिंह ने की। सभा में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, साहित्यकार डॉ. संजय पंकज और अन्य प्रमुख नेताओं एवं समाजसेवियों ने आचार्य किशोर कुणाल के योगदान पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल हिंदू समाज को संगठित करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर पहल कर रहे थे। उनका जीवन सनातन धर्म के मानवीय मूल्यों का प्रतीक था।

उनके निधन से समाज ने एक महान नेता और प्रेरणास्त्रोत को खो दिया है। साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में भी जाने जाते थे। जिन्होंने कानून व्यवस्था को ईमानदारी से स्थापित किया। उनके धर्म और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हस्ती बना दिया। उन्होंने हनुमान मंदिर, कैंसर अस्पताल, वात्सल्य अस्पताल, ज्ञान निकेतन जैसे संस्थानों की स्थापना की और 3 धार्मिक न्यास बोर्डों के अध्यक्ष के रूप में मठ-मंदिरों को व्यवस्थित किया। उनके इन कार्यों से जन कल्याण को प्राथमिकता दी गई। मधुमंगल ठाकुर ने आचार्य किशोर कुणाल को मानवीय सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को समाज की भलाई के लिए समर्पित किया। बालेश्वर नारायण सिंह ने उन्हें ईश्वर के सच्चे भक्त, आस्थावादी और कर्मनिष्ठ धर्मात्मा के रूप में याद किया।

सभा में अन्य वक्ताओं ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की। रामचंद्र सिंह, जयनंदन प्रसार, विजय दास, राजेंद्र पांडे, शशिभूषण मित्र, विनोमिका और दिवाकर मिश्र ने आचार्य किशोर कुणाल के योगदान को सराहा और उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सभा आचार्य किशोर कुणाल के द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को याद करने और उनके जीवन के आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बनी। उनके योगदान ने समाज में धर्म, समाज सेवा और मानवता के प्रति जागरूकता पैदा की जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।