खान सर का असली नाम आया सामने, BPSC ने भेजा नोटिस
- Post By Admin on Jan 13 2025

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए खान सर समेत कई लोगों को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पहली बार खान सर का असली नाम सामने आया है, जो अब तक उनके फैंस और मीडिया के बीच एक रहस्य था। आयोग ने खान सर से 15 दिन के अंदर माफी मांगने का आदेश दिया है, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की चेतावनी भी दी है।
खान सर का असली नाम आया सामने
खान सर का नाम अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। उन्होंने कभी भी अपने असली नाम का खुलासा नहीं किया था। कई बार उनके फैंस और मीडिया ने उनके असली नाम को लेकर सवाल उठाए थे, लेकिन खान सर ने हमेशा इस सवाल से बचते हुए इसे टाल दिया था। कभी यह अफवाह भी उड़ी थी कि उनका नाम ‘अमित’ है, लेकिन अब बिहार लोक सेवा आयोग के लीगल नोटिस से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका असली नाम ‘फैजल खान’ है।
BPSC का लीगल नोटिस और आरोप
बीपीएससी ने खान सर के खिलाफ एक पांच पन्नों का लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि खान सर ने आयोग के खिलाफ बिना किसी ठोस आधार के अपमानजनक टिप्पणी की है। आयोग ने आरोप लगाया कि खान सर ने आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए छात्रों और कोचिंग संचालकों को उकसाया, जिससे कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी उत्पन्न हुई।
BPSC ने खान सर से यह भी सवाल किया है कि उन्होंने आयोग पर सीट बेचने का जो आरोप लगाया था, उसके पास इसका क्या ठोस प्रमाण है। आयोग ने खान सर से 15 दिन के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है।
संविधानिक कार्यवाई की चेतावनी
BPSC ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर खान सर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया या सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ IT एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही, उन्हें कानूनी और संवैधानिक कार्यवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।
कोचिंग सेंटर पर भेजे गए नोटिस
इसके अलावा बीपीएससी ने पटना, प्रयागराज और दिल्ली के विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर भी लीगल नोटिस भेजे हैं। इन सेंटरों पर खान सर सहित अन्य कोचिंग संचालकों ने कथित रूप से बीपीएससी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। आयोग ने इन आरोपों को निराधार करार दिया है और संबंधित कोचिंग सेंटरों से भी 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।