चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने डाले जाएंगे 2100 रुपये
- Post By Admin on Dec 12 2024
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 2100 रुपये डाले जाएंगे। यह राशि "महिला सम्मान योजना" के तहत दी जाएगी जिसका उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है।
केजरीवाल ने बताया कि पहले इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का प्रस्ताव था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया और चुनाव के बाद यह राशि महिलाओं के खातों में डाली जाएगी।
महिला सम्मान योजना के लिए 13 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और उनके पास दिल्ली का मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए। आयकर भरने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी योजना इस वर्ष अप्रैल में लागू होने वाली थी लेकिन कुछ फर्जी मामलों में हमें जेल में डाला गया जिसके कारण इसे लागू नहीं किया जा सका।