हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में कवि गोष्ठी का आयोजन
- Post By Admin on Jun 25 2024

लखीसराय : आगामी रविवार को जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय के तत्वावधान में कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी का आयोजन प्रभात चौक, चितरंजन रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में निर्धारित किया गया है। जिसमें वार्षिक छुटे हुए सदस्यों का नवीनिकरण सह संस्था के विकास पर परिचर्चा भी सम्पन्न की जाएगी।
जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव देवेन्द्र सिंह आजाद ने इसे लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिले के तमाम साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी से आग्रह किया है कि समय पर उपस्थिति दर्ज कर लाभान्वित हों।