बिहार के कन्हैया को अमेरिका में मिला 2.5 करोड़ का पैकेज
- Post By Admin on Dec 12 2024
लखीसराय : बिहार के छोटे से गांव से निकलकर अमेरिका में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने वाले कन्हैया को एक अमेरिकी कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। अतुल आनंद उर्फ कन्हैया लखीसराय जिले के कजरा प्रखंड के अरमा गांव के निवासी हैं। उन्होंने अमेरिका की लुमेन टेक्नोलॉजी कंपनी से ढाई करोड़ का सालाना पैकेज प्राप्त किया है। हालांकि, पहले तीन महीने उन्हें 70 लाख रुपये के पैकेज पर ट्रेनिंग करनी होगी जिसके बाद उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी।
कन्हैया की सफलता का सफर कठिनाइयों से भरा रहा है। वह 2018 से अमेरिकी कंपनी सिस्को में 25 लाख रुपये सालाना पैकेज पर काम कर रहे थे और इस दौरान उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। कन्हैया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर से शुरू की और फिर उच्च शिक्षा के लिए चेन्नई गए जहां से उन्होंने बी.टेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद, कन्हैया ने एमएस की पढ़ाई के लिए कोलोराडो विश्वविद्यालय का रुख किया जहां उन्हें एक माह पूर्व फेलोशिप भी मिली।
कन्हैया ने अपनी सफलता का श्रेय एक लड़की को दिया जो आंध्र प्रदेश से थी और जिन्होंने उन्हें अमेरिका में जाकर करियर बनाने की सलाह दी थी। कन्हैया ने अपनी मेहनत और शिक्षा के बल पर यह मुकाम हासिल किया।
कन्हैया का परिवार शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है। उनके पिता राजीव कुमार सिंह एक शिक्षक हैं। जबकि उनकी मां रिंकू कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं। कन्हैया के चाचा स्कूल के हेडमास्टर हैं और चाची राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षिका हैं। उनका छोटा भाई केशव आनंद भी बेंगलुरु में 10 लाख रुपये के पैकेज पर काम कर रहे हैं।