मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, त्वरित कार्यवाही के आदेश

  • Post By Admin on Jun 22 2023
मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, त्वरित कार्यवाही के आदेश

कैमूर : गुरुवार दिनांक 22 जून, 2023 को समाहरणालय स्थित जिला सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई एवं निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग को संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी एवं जब्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही जब्त किए गए शराब की विनष्टीकरण की प्रक्रिया ससमय कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने जब्त किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया तेज करने व विशेष न्यायालयों में लंबित शराब से संबंधित दर्ज कांड के त्वरित निष्पादन हेतु पीपी(PP) को निर्देशित किया। इसके साथ ही शराब धंधे से जुड़े लोगों को सतत जीविकोपार्जन योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए डीपीएम जीविका को भी निर्देशित किया गया। बॉर्डर स्थित चेक पोस्ट पर सघन अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच करने का पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग को निर्देश दिया गया।

बैठक में उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।