दरभंगा में जदयू का शक्ति प्रदर्शन, अलीनगर से टिकट के लिए नीतीश प्रभाकर चौधरी का जोरदार समर्थन
- Post By Admin on Dec 16 2024

दरभंगा : पोलो मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन एक भव्य शक्ति प्रदर्शन में बदल गया। उम्मीद से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के कारण मैदान छोटा पड़ गया। इस आयोजन में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मदन सहनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान अलीनगर विधानसभा से संभावित उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी के समर्थन में माहौल पूरी तरह गर्म रहा। तीनों प्रखंडों के जदयू प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी ने अलीनगर को जदयू के खाते में रखने और नीतीश प्रभाकर को टिकट देने की पुरजोर मांग की। मंच पर जब नीतीश प्रभाकर चौधरी ने संजय झा का अभिवादन किया, तो उनके समर्थन में अलीनगर के पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा, "ऊपर नीतीश, नीचे नीतीश, तब होगा दो हजार पच्चीस।"
अलीनगर विधानसभा प्रभारी विश्वकर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्थन यह सुनिश्चित करता है कि शीर्ष नेतृत्व को नीतीश प्रभाकर चौधरी को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं और समर्थन का सम्मान करते हुए नेतृत्व को निर्णय लेना चाहिए।
अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष मो. मुस्लिम आजाद ने कहा कि यदि नीतीश प्रभाकर को टिकट दिया जाता है, तो जदयू इस सीट को भारी मतों से जीतने का विश्वास रख सकती है। महिला जदयू सेल की शाम्भवी झा ने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में महिलाओं को सशक्त किया है, उसी प्रकार अलीनगर के लिए नीतीश प्रभाकर चौधरी आवश्यक हैं।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि अलीनगर से उम्मीदवार के रूप में नीतीश प्रभाकर चौधरी का चयन पार्टी के लिए निर्णायक साबित होगा। जदयू का यह कार्यक्रम न केवल शक्ति प्रदर्शन था बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अलीनगर सीट को लेकर पार्टी की रणनीति को भी मजबूत करता दिखा।