जमीन विवाद निबटारे को लेकर जनता दरबार आयोजित

  • Post By Admin on Jun 29 2024
जमीन विवाद निबटारे को लेकर जनता दरबार आयोजित

लखीसराय : शनिवार को जिले के विभिन्न थाना परिसर में जमीन विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ। बड़हिया थाना में आयोजित जनता दरबार में कुल 8 मामले पहुंचे थे। इनमें तीन नए मामले आए, जबकि पांच पुराने लंबित थे।

थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मामले का निबटारा कर दिया गया है। बाकी 4 मामले का अगली तिथि पर निबटारा किया जाएगा। इसी तरह जिले के कबैया थाना में दो नए मामले आए वहीं चार मामले पुराने लंबित थे। थानाध्यक्ष कबैया ने बताया कि दो पुराने मामलें का निबटारा कर दिया गया है। वहीं, दो नए सहित 4 मामले में अगली तिथि दे दी गई है। जबकि जिले के रामगढ़ चैक थाना में भूमि विवाद के निबटारे को लेकर आयोजित जनता दरबार में 10 मामले पहुंचे, जिनमें एक मामले का निबटारा दोनों पक्षों की मौजूदगी में कर दिया गया है। वहीं, बाकी 9 मामले को अगली तिथि दे दी गई है।