जयश्री कुमारी ने शहीद खुदी राम बोस केन्द्रीय कारा का किया निरीक्षण
- Post By Admin on Jan 11 2025

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जयश्री कुमारी ने शहीद खुदी राम बोस केन्द्रीय कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और व्यक्तिगत रूप से कैदियों से मुलाकात की। उन्होंने कैदियों के अधिकारों की स्थिति और उनके साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव की जांच की।
सचिव ने जेल में जातिवाद और भेदभाव के मामलों को लेकर जेल प्रशासन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेल में किसी भी प्रकार के जातिवाद या भेदभाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कैदी से जातिवाद या भेदभाव संबंधित कोई शिकायत मिलती है, तो उसे तुरंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से साझा किया जाए, ताकि त्वरित और उचित कार्यवाही की जा सके।
इसके बाद जयश्री कुमारी ने जेल के प्रशासन और सुरक्षा कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कैदियों को समान सम्मान और अधिकार दिया जाए। उन्होंने कहा, “सभी कैदियों को उनके बुनियादी अधिकारों और न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता। जेल में किसी भी प्रकार का भेदभाव और असमानता नहीं होनी चाहिए।”
सचिव ने जेल में सुधार की दिशा में कई सुझाव भी दिए। उन्होंने जेल प्रशासन से आग्रह किया कि वे कैदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि उनका पुनर्वास और सुधार सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने जेल के रसोईघर का भी निरीक्षण किया। जहाँ सभी जाति और धर्म के लोग मिलकर खाना बना रहे थे। इस निरीक्षण के दौरान कारा प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।