ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन सबसे आगे, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श पीछे

  • Post By Admin on Mar 25 2025
ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन सबसे आगे, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श पीछे

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से हो चुका है और अब तक खेले गए चार मुकाबलों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन सबसे आगे चल रहे हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ईशान ने बाकी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

ईशान किशन ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 225.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच में 44 रनों से जीत दर्ज की।

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं। पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 1 मैच में 75 रन ठोके। उनकी स्ट्राइक रेट रही 250, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जमाए।

वहीं तीसरे स्थान पर लखनऊ के ही ओपनर मिचेल मार्श हैं। मार्श ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 36 गेंदों में 72 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 200 रही और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े। हालांकि, उनकी यह शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और लखनऊ यह मुकाबला 1 विकेट से हार गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में ऑरेंज कैप की रेस में कौन किसे पीछे छोड़ता है और किसके सिर सजेगा रन मशीन का ताज।