अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Jun 21 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कैमूर : आज दिनांक 21 जून, 2023 को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के मार्गदर्शन में अपर समाहर्ता डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

कैमूर जिला मुख्यालय के पूर्व पोखरा के समीप आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति (डीजीसी) कैमूर एवं जिला प्रशासन के द्वारा योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर भाग लेने वाले लोगों को योगा शिक्षक श्री रामप्रवेश तिवारी के द्वारा कई योगाभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम में कैमूर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी एवं आमजन ने भाग लिया और योग के गुण को सीखा। 

योग कार्यक्रम में जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा एवं युवतियों को योग के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए उन्हें प्रति‌दिन योग करने के लिए प्रेरित किया। अपर समाहर्ता महोदय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योग के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा गया कि योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता हैं। सभी लोग निश्चित रूप से प्रतिदिन योग करें। जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। जिला गंगा समिति द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने एवं उनके जीवन में खुशी लाने के लिए कई बिंदुओं पर योग से संबंधित प्रकाश डाला गया।

मौके पर एसडीएम साकेत कुमार, डीआरडीए निदेशक पम्मी रानी, डिप्टी कलेक्टर सविता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ मनोज कुमार अग्रवाल, जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला गंगा समिति द्वारा उपस्थित लोगों को टी-शर्ट, टोपी, मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला गंगा समिति डीजीसी द्वारा प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने पर जिला गंगा समिति डीजीसी द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला गंगा समिति के वॉलिंटियर दद्दन यादव, अर्जुन सिंह, संदीप सिंह, सरफराज, पवन कुमार, रानी कुमारी,  खुशी कुमारी आदि लोगों की सराहनीय भूमिका रही।