बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम में अंतर विद्यालय फुटबॉल मुकाबला, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
- Post By Admin on Jan 20 2026
मुजफ्फरपुर : आई.टी.सी. एवं सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम के तहत खुदीराम बोस स्टेडियम, मुजफ्फरपुर में अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के 12 विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें रा. म. वि. नरौली, रा. म. वि. फतेहपुर, म. वि. पकरी इस्माइल, रा. म. वि. हरिदासपुर, अमर शिक्षालय होम फॉर द होमलेस, रा. उ. वि. हरिदासपुर, रा. उ. वि. चतुरिपुनास, उ. उ. वि. फतेहपुर, रा. उ. वि. लदौरा और रा. उ. वि. द्वारिका नगर शामिल थे।
विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों जैसे संजय कुमार, जावेद अशरफ, नन्द लाल कुमार, प्रेम कुमार, गुरुशरण झा और इन्द्रजीत कुमार ने अपने-अपने स्कूल की टीमों का उत्साहवर्धन किया।
सशक्त फाउंडेशन के निदेशक श्री प्रभात कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आवश्यक हिस्सा है और स्वस्थ जीवन व अनुशासन बनाए रखने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम की सफलता में प्रबंधक शालिनी रंजन, उपप्रबंधक अमित चौधरी, कोच रोहित कुमार, शाहनवाज आलम, विवेक कुमार सिंह, अविनाश गुप्ता, अंकित प्रकाश, अंशुमान जसवाल, मनिराज, दीपक कुमार, निखिल राज और दीपक राणा की भूमिका सराहनीय रही।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और विद्यालयों ने खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल और रोमांचक रहा।