विकास मित्रों के साथ बैठक में रजिस्टर डाटा अपडेट करने का निर्देश

  • Post By Admin on Oct 15 2024
विकास मित्रों के साथ बैठक में रजिस्टर डाटा अपडेट करने का निर्देश

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा विकास मित्रों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया गया। 

जिला के सभी 92 विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि, अक्टूबर माह तक हर हालत में विकास रजिस्टर को अपडेट कर डाटा को शुद्ध करे। 

इसके अलावा बिना आधार कार्ड वाले महादलित परिवार को आधार बनाने में मदद, विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों के अभिभावक को समझा-बुझाकर विद्यालय भेजने का कार्य करें। 

डीएम ने विभागीय कार्यों के अलावा महादलित परिवारों के उन्नयन के लिए सतत कार्य करने को निर्देशित कर अगली बैठक में इस पर रिपोर्ट लेने की बात कही।