टैक्स डिफाल्टर वाहन जब्त करने का निर्देश
- Post By Admin on Jul 15 2024
.jpg)
लखीसराय: जिले के विभिन्न वाहन मालिकों द्वारा परिचालन किए जा रहे 74 वाहन टैक्स डिफाल्टर पाए गए हैं। राज्य परिवहन विभाग के निर्देशानुसार, प्रशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने बताया कि इन बड़ी रकम के बकायदार वाहन मालिकों को एक सप्ताह के अंदर टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन मालिकों को न केवल नोटिस भेजी गई है, बल्कि दूरभाष पर भी सूचना दी गई है। यदि इस अवसर का लाभ नहीं उठाया गया, तो इन टैक्स डिफाल्टर वाहनों को ब्लैक लिस्टेड कर जप्त करने का अभियान शुरू किया जाएगा।