बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य चलाने का जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
- Post By Admin on Sep 20 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया एवं पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य चलाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संबंधित पदाधिकारी को दिया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन की बैठक कर संबंधित अंचलाधिकारी को 21 रजिस्टर्ड एवं दो सरकारी नाव की सेवा प्रारंभ करने, दोनों प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग सामुदायिक रसोई घर का संचालन करने को कहा है। जबकि पीएचईडी विभाग को टैंकर से पानी की सुविधा उपलब्ध कराने, सिविल सर्जन को मेडिकल टीम की व्यवस्था करने एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को दो ट्रक पशु चारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बाढ़ ग्रस्त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, जिला योजना पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार आदि उपस्थित थे।