आवास योजना को प्राथमिकता सूची में रखकर ससमय कार्य निष्पादन का निर्देश पारित
- Post By Admin on Jul 29 2024

लखीसराय: जिला समाहरणालय परिसर के मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन सह जिला प्रभारी मंत्री शीला कुमारी उर्फ शिला मंडल ने की। बैठक की शुरुआत से पहले, जिला पदाधिकारी रजनीकांत ने मंत्री शीला कुमारी को शॉल देकर सम्मानित किया।
बैठक का आरंभ ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा से हुआ, जिसमें उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, और मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। मंत्री शीला कुमारी ने आवास आवंटन की सूची की मांग करते हुए सभी योजनाओं में गहन जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जल एवं स्वच्छता समिति में कार्यरत महिला बल को पोशाक, दवा, और अन्य सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। संभावित बाढ़ की तैयारी की समीक्षा में लाइव जैकेट, नाव, खाद्य सामग्री, और पशुओं के लिए चारे का आवश्यक भंडारण करने का निदेश भी दिया गया। उप समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन द्वारा बाढ़ से राहत के लिए आवश्यक तैयारियों की बात बताई गई।
इससे पहले, जिला पदाधिकारी ने रविवार को जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया था।
बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सितू शर्मा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनकी प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना था। इसके अलावा, संभावित बाढ़ के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों का भी गहन मूल्यांकन किया गया।