जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता और त्वरित कार्रवाई का निर्देश

  • Post By Admin on Sep 28 2024
जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता और त्वरित कार्रवाई का निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहने का आग्रह किया और नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों का 15 दिनों के भीतर निष्पादन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सीएम डैशबोर्ड, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, डीएम जनता दरबार, और अन्य माध्यमों से कुल 2100 आवेदन लंबित हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को शीघ्र हल करने का निर्देश दिया। अगले शुक्रवार को कार्य की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।

इस बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सोनी कुमारी को जनशिकायत पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया और आईटी मैनेजर की पूरी टीम को इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक से अनुपस्थित रहने और लंबित मामलों का निपटारा न करने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार का वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इसके अलावा, सरकारी भवनों के निर्माण, हेल्थ वेलनेस सेंटर, कल्याण विभाग और खेल विभाग के लिए उपयुक्त जमीन की मांग पर भी चर्चा की गई। सिविल सर्जन और जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के लिए भूमि की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और म्यूटेशन/परिमार्जन के मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने 10% से कम निष्पादन करने वाले अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और सभी अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार और कार्यालय की गरिमा बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।