छठ पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का निरीक्षण
- Post By Admin on Oct 29 2024

मुजफ्फरपुर : छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) और सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अधिकारियों ने घाटों पर भीड़ प्रबंधन के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती का भी निर्देश दिया और आवश्यकतानुसार मेडिकल टीम और इमरजेंसी सेवाएं भी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर अधिकारियों ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए इस बार बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।