इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने चलाया मेंटल हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम
- Post By Admin on Oct 29 2024

मुजफ्फरपुर : सोमवार को इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर के द्वारा मिठनपुरा स्थित एक निजी विद्यालय में "मेंटल हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम" चलाया गया। जिसमें स्पीकर डॉ. प्रियम सिंह ने विद्यालय के बच्चों तथा उनके अभिभावकों के बीच अभी के दौर में बच्चों में हो रहे निमित प्रकार के मानसिक अस्वस्थता के कारण एवं निदान से अवगत कराया। इस मौक पर अध्यक्ष रुपा सिन्हा, पीडीसी पूनम ठाकुर, पीपी सुभा सिंह, पीपी पूनम शर्मा, पीपी पुष्पा गुप्ता, डॉ. प्रियम सिंह तथा एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका उपस्थित थी।