कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

  • Post By Admin on Sep 28 2025
कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त सुरक्षा बलों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

सूत्रों के अनुसार, एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद सैनिकों ने सतर्कता बरतते हुए एंटी-इनफिल्ट्रेशन ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा है। अब सिर्फ बंदूकधारी आतंकियों को ही नहीं, बल्कि उनके समर्थकों, सहयोगियों, ड्रग तस्करों और हवाला नेटवर्क को भी निशाने पर लिया जा रहा है। माना जाता है कि इन्हीं स्रोतों से मिलने वाली नकदी और नशा तस्करी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में होता है।

भारतीय सेना और बीएसएफ ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर 24 घंटे निगरानी कड़ी कर दी है, ताकि सर्दियों में बर्फबारी से पहले आतंकियों की किसी भी घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया जा सके।

जम्मू-कश्मीर में करीब 740 किलोमीटर लंबी एलओसी पर सेना तैनात है, जबकि 240 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ संभाल रही है। पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में काम करने वाले आतंकी संगठन हथियार, गोला-बारूद, नकदी और ड्रग्स पहुंचाने के लिए अक्सर ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बीएसएफ के एंटी-ड्रोन सिस्टम से इस खतरे पर काफी हद तक काबू पाया गया है।