इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि सभा में किया गया याद

  • Post By Admin on Nov 02 2024
इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि सभा में किया गया याद

मुजफ्फरपुर : आज़ादी के बाद भारत को एक नई दिशा देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने न केवल बंग्लादेश को स्वतंत्र कर दक्षिण एशिया के भौगोलिक नक्शे को बदल दिया, बल्कि उनके प्रयासों से भारतीय लोकतंत्र और अधिक सशक्त हुआ।

अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि सरदार पटेल, जिन्हें ‘आयरन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, ने आज़ाद भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनकी दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के कारण विभिन्न रियासतों का भारत में विलय संभव हुआ। कांग्रेस जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा बंग्लादेश के विभाजन के दौरान उठाए गए कदमों की विपक्षी नेता भी सराहना करते थे; अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘दुर्गा का अवतार’ कहा था।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, केदार सिंह पटेल, रियाज अहमद डेजी, चन्देश्वर सहनी, डॉ. शंभू राम, अब्दुल वारिस सद्दाम, डॉ. रिजवान अहमद एजाजी, सविता श्रीवास्तव, रितेश कुमार सिन्हा, मोजक्कीर रहमान, सुरेश चन्द्रवंशी, विकास कुमार टुल्लु, कुणाल रंजन, प्रभात चन्द्र, खुर्शीद आलम, रविशंकर राय, मो. अब्दुल्लाह, दिनेश सहनी और शादिक अली सहित कई प्रमुख लोगों ने तैलचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।