स्वतंत्रता दिवस की तैयारी संपन्न, गांधी मैदान में होगा भव्य समारोह

  • Post By Admin on Aug 13 2025
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी संपन्न, गांधी मैदान में होगा भव्य समारोह

लखीसराय : स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर लखीसराय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तय की गई।

मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में प्रातः 9:05 बजे होगा, जहां परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण और परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के अन्य प्रमुख संस्थानों और कार्यालयों में भी निर्धारित समय पर ध्वजारोहण होगा — महात्मा गांधी स्कूल (9:45 बजे), पुलिस अधीक्षक कार्यालय (9:55 बजे), जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (10:05 बजे), अनुमंडल एवं पुलिस कार्यालय (10:10 बजे), जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय (10:20 बजे), जिला कोषागार (10:25 बजे), जिला परिषद (10:35 बजे), कलेक्ट्रेट थाना (10:45 बजे) और पुलिस लाइन (11:00 बजे)।

बैठक में निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए मंच, पंडाल और आसपास का क्षेत्र विशेष रूप से सजाया-संवारा जाए। नगर परिषद और संबंधित विभागों को घास कटाई, रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, जल निकासी और बारिश से सुरक्षा की व्यवस्था 9 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

13 अगस्त तक स्थल की अंतिम सफाई और 14 अगस्त को परेड मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों और नागरिकों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय और ऐतिहासिक बनाने में पूरा सहयोग दें।