स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jul 22 2023

कैमूर: अपर समाहर्ता, कैमूर की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई एवं निम्नलिखित निर्णय लिया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रभात फेरी एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने के बिंदु पर टीम गठित कर इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मारकों एवं प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। स्टेडियम की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था इत्यादि करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जगजीवन स्टेडियम भभुआ में झंडोत्तोलन का समय 9:00 पूर्वाह्न पूर्व की भांति रखा गया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, हेड क्वार्टर डीएसपी, सामान्य शाखा प्रभारी एवं जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।