102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
- Post By Admin on Jul 02 2024
.jpg)
लखीसराय : श्रम कानून के तहत वेतन नहीं देने, पिछले तीन माह का वेतन बकाया, 8 घंटे के बदले 12 घंटे जबरन ड्यूटी लेने और 8 घंटे का वेतन भुगतान करने आदि पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 20 जून से जारी 102 एम्बुलेंस चालक संघ का हड़ताल मंगलवार को भी जारी ही रहा है।
सदर अस्पताल परिसर में संघ के चालक एवं सहयोगी अपने एंबुलेंस खड़ी कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना स्थल पर संघ के जिला अध्यक्ष किशोर मालाकार, सचिव पंकज कुमार झा, सुमित कुमार, विनायक मेहता, संजय पासवान आदि ने बताया कि गाड़ी खराब रहने पर नो वर्क नो पे की स्थिति बनी रहती है। जबकि सरकार की ओर से कम्पनी गाड़ी का भुगतान लेता रहता है। स्थिति यह है कि गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर कर्मचारी के वेतन से गाड़ी बनवाया जाता है।
इन मांगों को लेकर जिला से लेकर राज्य स्तर तक कई बार आवाज उठाया गया। रजिस्ट्री किया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं होते देखकर मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। राजनीतिक पहुंच को लेकर पीडीपीएल कम्पनी 102 एंबुलेंस के कर्मचारी का शोषण कर रहा है। कंपनी पर अगर जांच बैठी तो करोड़ों का घोटाला सामने आएगा।