भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
- Post By Admin on Dec 16 2024

मुजफ्फरपुर : भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीते शनिवार को एक भव्य आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड और डीएलएड के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और उनके विचार व्यक्त करने की क्षमता को निखारना था।
पाठ्य सहगामी क्रियाओं के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने रचनात्मक विचार, समसामयिक विषयों और विभिन्न घटनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों में समाज, राजनीति और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सारगर्भित और प्रभावशाली भाषण दिए।
निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. प्रतिमा सिंह, प्रो. सुधीर कुमार ठाकुर और प्रो. मनोज कुमार ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया और प्रस्तुति तथा तथ्यों के आधार पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। शुभम, साक्षी, अनामिका और शिवम अभिषेक को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया।
इस अवसर पर विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने प्रशिक्षुओं को सफलता प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित और संगठित प्रयासों के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में स्पष्ट उच्चारण और उचित शब्दों के प्रयोग की अहमियत पर भी जोर दिया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने छात्रों को आत्मविश्वास और प्रभावशाली संचार कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि निरंतर अभ्यास और मेहनत के जरिए सफलता हासिल की जा सकती है।
प्रतियोगिता का समापन वंदे मातरम गायन से हुआ। जिससे सभी ने राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल अपनी संवाद क्षमता को बेहतर बनाने का मौका दिया, बल्कि उन्हें समसामयिक मुद्दों पर सोचने और बोलने का साहस भी दिया।