जिलाधिकारी द्वारा भूमि आवंटन से समाज के कमजोर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत
- Post By Admin on Nov 23 2024

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भूमि से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनसे समाज के कमजोर वर्ग की भलाई और कल्याण में उल्लेखनीय प्रगति की गई है।
इस बैठक में विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 720 आसन वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर 10 प्लस टू आवासीय विद्यालय के नवनिर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। यह विद्यालय समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। जिलाधिकारी ने मोतीपुर, बंदरा, सकरा, पारू, मीनापुर, कुढ़नी और बोचहा प्रखंडों में 2 एकड़ से लेकर 4.98 एकड़ तक भूमि आवंटित की है। जहां इन विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या 10 + 2 आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भी 4.95 एकड़ भूमि साहेबगंज प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के मौजा मधुरापुर में आवंटित की गई है। यह विद्यालय समाज के कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक होगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 12 प्रखंडों में 100 आसन वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास के निर्माण के लिए 1 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इन प्रखंडों में गायघाट, सरैया, साहेबगंज, कांटी, मुशहरी, बोचहा, पारू, औराई, कुढ़नी, मीनापुर, सकरा और मोतीपुर शामिल हैं।
इसके अलावा बिहार महादलित विकास मिशन के तहत महादलित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु सभी 16 प्रखंडों में सामुदायिक भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है। इन भवनों का निर्माण 50×60 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में किया जाएगा। यह समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा। मीनापुर, मुरौल, कटरा, बंदरा, सरैया, साहेबगंज, गायघाट, औराई, सकरा और मोतीपुर प्रखंडों में भूमि का आवंटन किया गया है।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि ये पहल समाज के कमजोर वर्ग के लिए एक बड़ी राहत होगी, और इनके माध्यम से शिक्षा, कल्याण, और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। उन्होंने अधिकारियों से इन परियोजनाओं की गति को तेज करने और समय पर पूरा करने की भी अपील की।