सावन में शिव भक्ति की गूंज: कल से शुरू हो रहा पुण्यपर्व, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब 

  • Post By Admin on Jul 10 2025
सावन में शिव भक्ति की गूंज: कल से शुरू हो रहा पुण्यपर्व, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब 

रायपुर : भगवान शिव की उपासना का सबसे पवित्र माह सावन इस वर्ष 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भोलेनाथ के जयकारों से माहौल शिवमय हो उठा है। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में सावन सोमवारों को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

हटकेश्वर महादेव (महादेवघाट), नीलकंठेश्वर महादेव (भाठागांव), बूढ़ेश्वर महादेव (पुरानी बस्ती), दूधाधारी मठ (मठपारा), बंजारी धाम समेत राज्य भर के प्रमुख शिवालयों में विशेष श्रृंगार, अभिषेक और भजन संध्या की व्यवस्था की जा रही है।

चार पावन सोमवार, भक्ति और वरदान का योग

इस वर्ष सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसकी शुरुआत 14 जुलाई से होगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार को व्रत और भगवान शिव की आराधना से सभी दुखों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कुंवारी कन्याओं के लिए यह मास विशेष रूप से फलदायक माना जाता है, क्योंकि भोलेनाथ की पूजा से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है।

कांवरियों के लिए सेवा और सुरक्षा की व्यवस्था

कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। बूढ़ापारा बिजली कार्यालय से महादेवघाट तक मार्ग में जलपान, विश्राम, छायादार पंडाल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सेवाएं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संचालित की जाएंगी।

कतारबद्ध दर्शन, भक्ति में अनुशासन

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर समितियों ने स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ कतारबद्ध दर्शन की योजना बनाई है, ताकि श्रद्धालु बिना अव्यवस्था के भगवान शिव के दर्शन कर सकें।

'हर हर महादेव’ से गूंजेगा सावन

पूरे सावन माह राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के शिवालयों में ‘हर हर महादेव’, ‘बम-बम भोले’ के घोष से आसमान गूंज उठेगा। भक्तजन रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, शिव चालीसा और महामृत्युंजय जाप के साथ शिव आराधना में लीन रहेंगे।

सावन का यह पुण्यपर्व भक्ति, सेवा और आत्मिक शुद्धि का अवसर लेकर आ रहा है। श्रद्धालुओं के लिए यह महीना आस्था, तप और शिवसमर्पण का प्रतीक बनकर एक बार फिर जीवन में धार्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करेगा।