भारत में टेस्ला की एंट्री : मॉडल वाई 60 लाख में लॉन्च, इस तिमाही से डिलीवरी शुरू
- Post By Admin on Jul 15 2025

मुंबई : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में बड़ा कदम रखते हुए टेस्ला ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित Model Y Rear-Wheel Drive (RWD) को भारतीय बाजार में 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू हो सकती है।
भारत में पेश की गई Model Y के दो वेरिएंट — स्टैंडर्ड RWD और लॉन्ग रेंज RWD होंगे, जिनकी कीमतें क्रमश: 59.89 लाख और 67.89 लाख रुपए हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कार की सभी तकनीकी जानकारी और प्राइस लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है।
तेज रफ्तार, जबरदस्त रेंज
RWD वर्जन को एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। फास्ट चार्जिंग की बात करें तो सिर्फ 15 मिनट में RWD वर्जन 238 किमी और लॉन्ग रेंज वर्जन 267 किमी की रेंज हासिल कर सकता है।
परफॉर्मेंस और फीचर्स में अव्वल
Model Y RWD वर्जन 5.9 सेकंड और लॉन्ग रेंज वर्जन 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं। दोनों की अधिकतम स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है।
इंटीरियर की बात करें तो कार में 15.4 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच रियर स्क्रीन, वेंटिलेटेड पावर्ड सीट्स, टू-वे फोल्डिंग व हीटेड सेकंड रो, एम्बिएंट लाइटिंग, नौ स्पीकर और कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
भारत में टेस्ला की शुरुआत
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला गया है, जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा,
“यह सिर्फ एक एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन नहीं है, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला अब मुंबई का हिस्सा बन चुकी है — जो भारत की उद्यमशीलता की राजधानी है।”
टेस्ला की Model Y शुरुआत में मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध होगी। आने वाले समय में कंपनी देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी अपने विस्तार की योजना बना रही है।
विशेषज्ञों की राय
भारत में EV मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, और टेस्ला की यह एंट्री न केवल तकनीक बल्कि प्रतिस्पर्धा के लिहाज से भी बड़ा कदम मानी जा रही है। हालांकि कीमत अमेरिकी और चीनी बाजार की तुलना में अधिक है, लेकिन तकनीक और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए इसे लेकर ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है।