बागमती परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक
- Post By Admin on Jul 16 2024

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में बागमती परियोजना के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने, विस्थापितों के पुनर्वास और रैयतों को मुआवजा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि सतत लीज के तहत कटरा अंचल के गंगिया परमानंदपुर मौजा के 656 रैयतों में से 265 रैयतों को मुआवजा दे दिया गया है, जबकि बाकी रैयतों से जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे रैयतों से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द दस्तावेज प्राप्त करें और मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
बर्री मौजा में भू अर्जन के तहत अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए 24 जुलाई और 31 जुलाई को भवानीपुर स्कूल परिसर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान, अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी और जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और रैयतों से वांछित कागजात प्राप्त कर नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान करेंगे।
बैठक में बागमती परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वासित करने के निर्देश भी दिए गए। कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां रैयतों को मुआवजा भुगतान हो रहा है, वहां पुनर्वास के लिए जमीन की व्यवस्था कर आवश्यक कार्रवाई करें। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को भी इस कार्य में सहयोग करने को कहा गया।
कन्हौली और नवादा चादर टू के मामले में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि दो दिनों बाद अधिसूचना का प्रकाशन हो जाएगा और अगस्त माह के अंत तक पंचाट घोषित कर भूधारियों को मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा।
कटरा अंचल के माधोपुर गांव में तटबंध के रेखांकन में पड़ने वाले रैयतों का मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दस्तावेज जल्द से जल्द प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
औराई और कटरा अंचल में दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि मापन, अतिक्रमण, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र और अन्य भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए अपर समाहर्ता राजस्व को प्रभावी निरीक्षण और मानिटरिंग के निर्देश दिए गए।
औराई और कटरा में 24 जुलाई को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कटरा अंचलाधिकारी ने बताया कि भू जमाबंदी से संबंधित लगभग 100 प्रस्ताव पूर्व में भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी के पास भेजे गए हैं, जिनका निष्पादन प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा 250 प्रस्ताव तैयार हैं। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को तुरंत प्रस्ताव भेजने और डीसीएलआर को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने के निर्देश दिए।
बरसात के मौसम को देखते हुए औराई और कटरा अंचल में जर्जर एवं नंगे तार की जांच करने के लिए कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विधायक औराई रामसूरत राय, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर वरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, डीसीएलआर पूर्वी संजय कुमार, औराई और कटरा के अंचल अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।