यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ेगा भारी : डीटीओ
- Post By Admin on Jul 09 2024
.jpg)
लखीसराय : जिले की सड़कों पर परिवहन नियमों की अनदेखी कर फर्राटे भरने वालों खासकर बाईकर्स के लिए एक बुरी खबर है। अब यदि वे ऐसा करते पकड़े जाएंगे तो उनकी खैर नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि खुद लखीसराय जिलाधिकारी रजनीकांत के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने जिले भर की विभिन्न सड़कों पर सख्ती से जांच अभियान चलाने का सिलसिला तेज कर दिया है।
मंगलवार को डीटीओ श्री मणि ने शहर की बायपास सड़क पर सरकारी बस स्टैंड से कुछ दूर मोड़ पर अभियान चलाकर सभी तरह के वाहनों की जांच किया। इस दौरान कार वालों से भी सीट बेल्ट पहनकर ही गाड़ी चलाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 बाईक वालों से विशेषकर हेलमेट एवं कागजात के अलावा ड्राईविंग लाईसेंस, इंश्योरेंस की जांच की गई। एनएच 80 पर टाॅल प्लाजा के समीप जांच अभियान चलाकर मालवाहक वाहनों से ओवरलोड को लेकर एक ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए यह भी बताया कि कई वाहनों से चालान काटा गया है। जुर्माना के तौर पर 70 हजार सरकारी राजस्व वसूल किया गया है।
डीटीओ श्री मणि ने कहा कि अब यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने इसके पूर्व अभियान चलाकर वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की गुजारिश करते हुए हिदायत की थी। लेकिन कोई सुधार ना पाकर अब नियमों की अवहेलना करने पर सीधे जुर्माना ही वसूल किया जाएगा। जांच अभियान में एमवीआई बिपीन कुमार, ईएसआई संदीप कुमार के अतिरिक्त पुलिस बल के जवान साथ थे।