पति ने निभाई दिलदारी, पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाने का किया ऐलान

  • Post By Admin on Mar 26 2025
पति ने निभाई दिलदारी, पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाने का किया ऐलान

संतकबीरनगर : उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराकर समाज में मिसाल पेश की है। पति ने न सिर्फ कोर्ट में नोटरी बनवाई बल्कि मंदिर में दोनों की शादी भी कराई। पत्नी के प्रेमी से शादी कराने का यह अनोखा मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पति ने कहा- बच्चों की परवरिश मैं करूंगा

इस मामले में खास बात ये रही कि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी खुद पति ने उठाने का फैसला किया है। उसने साफ कहा कि वह अपने बच्चों को अपने पास ही रखेगा और उनकी परवरिश खुद करेगा।

2017 में हुई थी शादी, दो बच्चों की मां है महिला

जानकारी के मुताबिक, धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी बबलू पुत्र कल्लू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की राधिका से हुई थी। शादी के आठ साल में दोनों के दो बच्चे हुए। बेटा आर्यन सात साल का और बेटी शिवानी दो साल की है। बबलू रोजी-रोटी के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था।

गांव के युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

इसी दौरान राधिका का गांव के ही विकास पुत्र अच्छे लाल से प्रेम संबंध बन गया। जब बबलू को इस बात की जानकारी हुई तो उसने कोई हंगामा करने के बजाय बड़ा फैसला लिया। वह अपनी पत्नी और विकास को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा और वहां शपथ पत्र बनवाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की।

मंदिर में कराई दोनों की शादी

इसके बाद दोनों पक्ष धनघटा स्थित दानीनाथ शिव मंदिर पहुंचे, जहां राधिका और विकास ने एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह बंधन में बंध गए। बबलू ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करवाई और दोनों को अपने नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

समाज में पेश की मिसाल

बबलू का यह फैसला जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लोग उसकी दिलदारी और समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। जहां अक्सर ऐसे मामलों में विवाद और झगड़े होते हैं, वहीं बबलू ने शांति और समझदारी से एक बड़ा कदम उठाकर समाज के सामने मिसाल पेश की है।