बर्धमान में भयावह बस हादसा : तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से टकराई, 10 की मौत 35 घायल

  • Post By Admin on Aug 15 2025
बर्धमान में भयावह बस हादसा : तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से टकराई, 10 की मौत 35 घायल

बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्वी बर्धमान के पुलिस अधीक्षक सायक दास ने हादसे की पुष्टि की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गंगा सागर में स्नान कर लौट रही बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी कि अचानक रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। जिलाधिकारी आयशा रानी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्क बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक सायक दास ने बताया कि बस में बिहार के 45 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।