लोक पंच का होली मिलन समारोह, पारंपरिक गीतों पर झूमे लोग

  • Post By Admin on Mar 11 2025
लोक पंच का होली मिलन समारोह, पारंपरिक गीतों पर झूमे लोग

पटना : होली के रंगों और संगीत की मधुर धुनों के बीच लोक पंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मंगलवार शाम उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पटना के सालिमपुर अहरा स्थित एक अपार्टमेंट में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में लोक पंच के कलाकारों ने पारंपरिक होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया।  

कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीतों से हुई, जिसमें "बाबा हरिहरनाथ कूद गए जमुना में", "पनिया लाले लाल ए गौरा", "होली खेले महादेव" जैसे पारंपरिक होली गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा, "अंग से अंग लगाना सजन जी" और "रंग बरसे भीगे चुनरवाली" जैसे लोकप्रिय गीतों ने भी समां बांध दिया।  

इस रंगारंग आयोजन में अभिषेक राज, उर्मिला कुमारी, रोज सिंह समेत अन्य कलाकारों ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, जोगीरा और अन्य होली गीतों के साथ लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां साझा कीं।  

कार्यक्रम में लोक पंच के कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार सिंह, कुमार रोहित, संजय कुमार सिन्हा, रोज सिंह और नीरू कुमारी उपस्थित रहे। साथ ही, संरक्षक मंडल से धर्मवीर सिंह, दीपू चंद्रवंशी, ऋषि पांडे और राम प्रवेश ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  

कार्यक्रम के समापन पर लोक पंच, पटना के सचिव-निर्देशक एवं टीवी-सिने अभिनेता मनीष महिवाल ने सभी कलाकारों और अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने का संदेश देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि मिलन और आपसी प्रेम का त्योहार है।  

पटना में आयोजित इस आयोजन ने लोकगीतों और पारंपरिक संगीत की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया, जिससे उपस्थित लोग संगीत और रंगों की इस शाम को हमेशा के लिए यादगार बना सके।