सामाजिक सौहार्द का पर्याय है होली : खुशबू कुमारी

  • Post By Admin on Mar 13 2025
सामाजिक सौहार्द का पर्याय है होली : खुशबू कुमारी

पटना : समाजसेवी खुशबू कुमारी ने फुलवारी विधानसभा सहित सभी जिलेवासियों, बिहारवासियों एवं देशवासियों को होली के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने होली के इस खास अवसर पर समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि इस पर्व पर नशाबाजी और हुड़दंग की बजाय प्रेम से एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और रंग-अबीर से खुशियां बांटनी चाहिए।

खुशबू कुमारी ने आगे कहा कि होली का असली महत्व तभी समझा जा सकता है जब हम सभी धर्मों के लोगों को आपसी प्रेम और भाईचारे को प्राथमिकता दें। उन्होंने समाज में एकजुटता और समझदारी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और यह भी कहा कि होली का पर्व हमें पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करता है।

खुशबू ने खासतौर पर बिहार में बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण संकट का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी को इस अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में भारत के कई शहरों में प्रदूषण की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है और बिहार में भी जंगलों की प्रतिशत मानक से काफी कम है। इससे जलवायु परिवर्तन, एलर्जी, बीमारियों का खतरा और तापमान में वृद्धि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।

खुशबू ने आगे कहा कि असली होली तभी मनाई जाएगी जब समाज में हर व्यक्ति के पास रोजगार होगा और वह अपने जीवन को सम्मानजनक तरीके से जी सकेगा। उन्होंने फुलवारी विधानसभा के लोगों से वादा किया कि जब उन्हें सेवा का अवसर मिलेगा, तो वे हमेशा उनके सुख-दुख में पूरी ईमानदारी से खड़ी रहेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

यह संदेश होली के त्योहार के माध्यम से समाज के हर वर्ग में सौहार्द और समृद्धि के संदेश को फैलाने का प्रयास है, जिसमें पर्यावरणीय चिंताओं के साथ-साथ रोजगार और सामाजिक न्याय की बात भी शामिल है।