इतिहास मानव अनुभव की प्रयोगशाला है : डॉ एम. एन. रजवी
- Post By Admin on Oct 29 2024

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में "इतिहास का उपयोग एवं दुरुपयोग" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ एम. एन. रजवी ने कहा कि इतिहास मानव अनुभव की एक महत्वपूर्ण प्रयोगशाला है, जो समाज के विचार और विश्लेषण का विस्तृत आधार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अच्छे और महान लोगों ने जहां सकारात्मक इतिहास को आगे बढ़ाया है, वहीं कुछ पात्रों ने इसका दुरुपयोग भी किया है, जिससे समाज संकट में पड़ा है।
सीनेटर एवं इतिहासकार डॉ संजय कुमार सुमन ने भी इस मौके पर विचार रखते हुए कहा कि इतिहास का उपयोग और दुरुपयोग उसके कार्यान्वयन पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि इतिहास को विकृत किए जाने के लिए कई कारक उत्तरदायी हैं और इनको समझना आवश्यक है। उन्होंने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक इतिहास में भी दुरुपयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
सेमिनार में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को इतिहास से सीखना और सकारात्मक योगदान देना आवश्यक है।
इस अवसर पर विभाग के डॉ. ललित किशोर, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. अजमत अली, डॉ. अनुपम कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ ललित किशोर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीष कुमार शर्मा ने व्यक्त किया।