राष्ट्रीय एक्सलेंस आइकन अवॉर्ड 2025 का ऐतिहासिक आयोजन

  • Post By Admin on Mar 09 2025
राष्ट्रीय एक्सलेंस आइकन अवॉर्ड 2025 का ऐतिहासिक आयोजन

पटना: बिहार की गौरवशाली विरासत और असाधारण प्रतिभाओं को समर्पित 'राष्ट्रीय एक्सलेंस आइकन अवॉर्ड 2025' का भव्य आयोजन इस वर्ष बिहार दिवस के अवसर पर किया जाएगा। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 23 मार्च 2025 को पटना के सगुना मोड़ स्थित एक प्रतिष्ठित स्थल पर आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश की उन महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देकर बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई है। इस भव्य आयोजन की जानकारी राजधानी पटना के होटल गार्गी ग्रैंड में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई।

राष्ट्रीय व्यापार संघ द्वारा आयोजित इस समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री, कई मंत्रीगण, सांसद, विधायक और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह होगा, बल्कि बिहार की असली ताकत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास भी होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने कहा कि बिहार की प्रतिभा और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि संघ पिछले पांच वर्षों से व्यापारिक समुदाय के उत्थान, सशक्तिकरण और विकास के लिए कार्य कर रहा है और इस समारोह के माध्यम से बिहार की वास्तविक पहचान को उजागर करने का संकल्प लिया गया है।

इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें पत्रकारिता से जुड़े वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने सच्चाई और निष्पक्षता के सिद्धांतों को बनाए रखा है। कला और साहित्य के क्षेत्र में उन रचनाकारों को सम्मान मिलेगा, जिन्होंने अपनी लेखनी और कलात्मक योगदान से बिहार को एक नई पहचान दिलाई है। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले विद्वानों और शिक्षकों को भी यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, उद्यमिता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यवसायियों और आर्थिक क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ाने वाले लोगों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा में निःस्वार्थ रूप से कार्य करने वाले चिकित्सकों, समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों और मनोरंजन जगत में बिहार की संस्कृति को समृद्ध करने वाले कलाकारों को भी इस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में इस आयोजन को लेकर बड़ी उत्सुकता देखने को मिली। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, अधिवक्ता वीणा कुमारी जायसवाल, गरिमा यादव, बबली चंद्रा, मिस बिहार 2024 ऐश्वर्या, मिसेज बिहार 2024 प्रांजलि वर्मा, अधिवक्ता शिवकुमार यादव, राजीव कमल, अनीशा सिंह, नेहा श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। समारोह के आयोजकों ने इस आयोजन को बिहार की प्रतिभा, संस्कृति और गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करार दिया।