ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा : पेंटिंग और क्वीज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

  • Post By Admin on Sep 16 2025
ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा : पेंटिंग और क्वीज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर शनिवार को माय भारत मुजफ्फरपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी नन्नू लाल यूथ क्लब द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता एवं क्वीज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता रानी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. ज्योति कुमारी, सुजीत कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. चितरंजन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। पेंटिंग प्रतियोगिता में निकिता साहनी ने प्रथम स्थान, बबलू कुमार ने द्वितीय स्थान और कविता कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्वीज प्रतियोगिता में सूरज पासवान प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय और स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुजीत कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. ज्योति कुमारी एवं डॉ. चितरंजन कुमार शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन क्लब के संस्थापक चंदन कुमार के नेतृत्व में किया गया, वहीं मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव कृष्णा कुमार ने किया।